जेईई मेन पास छात्रों के स्क्रूटिनी लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था

इंटरपरीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी स्क्रूटिनी के लिए शनिवार से आवेदन कर सकते हैं। 3 से 12 जून के बीच आवेदन लिया जाएगा। जो भी परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा समीक्षा कराना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों मोड में होगा। ऑनलाइन आवेदन समिति की वेबसाइट पर प्रति विषय 120 रुपए आनॅलाइन भुगतान करते हुए कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड में परीक्षार्थी 9 प्रमंडलों में स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रति विषय 120 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन दे सकते हैं।

 

जेईई मेन छात्रों के लिए विशेष काउंटर 

 

बिहार बोर्ड के उच्च माध्यमिक प्रभाग में वैसे परीक्षार्थियों के लिए विशेष काउंटर खोले गए हैं जिन्होंने जेईई मेन, नीट या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पास किया है और अपने इंटर के रिजल्ट से असंतुष्ट हैं। मुख्यालय में खुले काउंटर पर वे शुल्क एवं प्रतियोगी परीक्षा में क्वालिफाई करने से संबंधित साक्ष्य के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। ऐसे आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से निपटाया जाएगा। ताकि इन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर दाखिला लेने में कठिनाई हो। जो छात्र अपने किसी भी विषय में प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं उनकी स्क्रूटिनी संबंधी आवेदनों के आधार पर उनकी कॉपियों, अवार्ड शीट, फ्लाइंग स्लिप, आदि सभी अभिलेखों की गहन छानबीन की जाएगी। इसके पर्यवेक्षण के लिए सचिव समेत चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। बाकी छात्र क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। संयोजक सचिव अनूप कुमार सिन्हा को बनाया गया है।

Search Article

Your Emotions