‘ द ग्रेट ट्विटर वार ‘ आपस में भीड़ गये शॉटगन व सुमो

​राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद परिवार के कथित बेनामी संपत्ति के खुलासे के बाद उनके बचाव में आए शत्रुघ्न सिन्हा और सुशील मोदी के बीच ट्विटर वार से बिहार बीजेपी के अंदरखाने बवाल मचा हुआ है. लगातार ट्वीटर पर भाजपा के दो दिग्गज नेता एक दूसरे पर इशारों-इशारों में हमला कर रहे हैं. एक दिन पहले 22 मई को भाजपा सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विट कर सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में लालू प्रसाद पर लगाये जा रहे आरोपों और नकारात्मक राजनीति को लेकर नेताओं से अपील करते हुए लिखा की अब बस भी कीजिए. उसके तुरंत बाद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए इशारों में ही बिहारी बाबू पर हमला बोला और बिना नाम लेते हुए कहा कि ऐसे लोग गद्दार हैं. बुधवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए दोबारा ट्वीट किया और पूछा कि किस हैसियत से बीजेपी के सहयोगी और वरिष्ठ साथी मेरे निष्कासन की बात कर रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट के बाद सुशील कुमार मोदी ने जवाब में ट्वीट किया है और कहा है कि उन्होंने बिना नाम लिये ही ट्वीट किया था. सुशील मोदी ने लिखा है कि मैंने किसी नेता का नाम नहीं लिया, फिर क्यों तिलमिला गये ? चोर की दाढ़ी में तिनका ? तय करें भाजपा के दोस्त हैं या शत्रु. सुशील मोदी के इस ट्वीट के बाद अब बिहार बीजेपी में घमसान मचना तय माना जा रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा के सुशील मोदी पर हमलावर होने पर सुशील मोदी गुट जहां खुश है, वहीं दूसरी ओर लालू समर्थक भी मजे ले लेकर ट्वीट का आनंद ले रहे हैं.

Search Article

Your Emotions