पटना में पहली बार हुआ ग्रीन मैसेंजर मीटअप का आयोजन

स्किल माइंड्स इंडिया के द्वारा श्री राम स्कूल एजुकेशन एवं प्लांट इको सर्कल के तत्वावधान में २८ मई को ग्रीन मैसेंजर मीटअप का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुमार दीपक , पदाधिकारी, UNDP रहे | श्री कुमार ने मौके पर उपस्थित सभी श्रोताओं को UN के कार्यक्रमों से अवगत करवाया तथा साथ ही साथ इंडस्ट्रियल फार्मिंग की जगह आर्गेनिक फार्मिंग करने के तरीको को बताया |

 

इस कार्यक्रम के तहत 6 चुनिंदे आईडिया जो की पर्यावरण की बेहतरी के लिए आवश्यक पाए गए उन्हें देने वाले आवेदकों को ग्रीन मैसेंजर के सम्मान से नवाज़ा गया |

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्किल माइंड्स के संस्थापक अध्यक्ष तथा मुख्य शिक्षा पदाधिकारी विपुल शरण ने बताया की हम आगे भी कैसे ग्रीन मैसेंजर की चेन को बढ़ाएंगे और अपने पर्यावरण के संरक्षण के लिए ज़मीनी स्तर पर कैसे लोगो तक अपने सन्देश को पहुचायेंगे और उनके लिए एक प्रेरणा के स्रोत बनेंगे |

 

 

मौके पर उपस्थित प्लांट इको सर्कल के संस्थापक अध्यक्ष रंजन मिस्त्री, कार्यक्रम के आयोजन प्रमुख अर्पित राज, साइको टेक्नोलॉजी के निदेशक सत्यजीत कुमार, श्रीराम स्कूल एजुकेशन से श्री उत्पल कांत जी तथा कहानी घर के प्रतिनिधि उत्कर्ष आनंद ने अपने विचारो को रखा जिससे हमारे पर्यावरण के बहुत साड़ी समस्याओंह को सुलझाया जा सके |

 

वही ग्रीन मैसेंजर बने युवा सूर्यकांत वर्मा, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, अभिजीत किशोर तथा उत्कर्ष आनंद में एक जोश दिखा और उन्होंने भी अपने आईडिया को अद्वितीय तरीके से बड़े कौशल के साथ सबो के बीच रखा तथा आने वाले समय में एक हरित पर्यावरण और प्रदुषण मुक्त समाज बनाने का सन्देश दिया |

Search Article

Your Emotions