कैंसर के इलाज के लिए नहीं जाना होगा बाहर, बिहार में खुलेगा कैंसर संस्थान

बिहार में कैंसर के मरीजों को दूसरे प्रदेशों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. उनका इलाज बिहार में ही संभव हो सकेगा. प्रदेश में नया कैंसर संस्थान खोलने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध के बाद एटोमिक एनर्जी कमीशन के अध्यक्ष शेखर बसु ने इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.

 

एटॉमिक एनर्जी कमीशन के अध्यक्ष शेखर बसु ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प में मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में शेखर बसु ने मुख्यमंत्री को लीची की गुणवत्ता एवं लीची जल्द खराब न हो, इससे संबंधित नवीन तकनीक के बारे में जानकारी दी। मुलाकात के दौरान बिहार में कैंसर संस्थान स्थापित करने के संबंध में भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार से बाहर कैंसर के इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। बिहार में ही कैंसर संस्थान स्थापित करने के मुख्यमंत्री के अनुरोध पर शेखर बसु ने कहा कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे, ताकि बिहार के लोगों को बिहार से बाहर इलाज के लिए न जाना पड़े। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, एटॉमिक एनर्जी के उप सचिव अभय कुमार, बियाडा के प्रबंध निदेशक रविशंकर श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपल सिंह उपस्थित थे।

Search Article

Your Emotions