मेरी दिली इच्छा है कि बिहार के विक्रमशिला में बने यूनिवर्सिटी – राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

बिहार के भागलपुर में कहलगांव यात्रा के दौरान मंच पर से लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बिहार वासियों के मन की बात कह दी ।

राष्ट्रपति ने विक्रमशिला में यूनिवर्सिटी बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला में सिर्फ म्यूजियम बनाने से काम नहीं चलेगा। यहां एक बड़ा यूनिवर्सिटी बनना चाहिए। ये मेरी भी दिली इच्छा है।

इस दौरान जब प्रणब दा ने विक्रमशिला में यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही तो मंच पर बैठे सभी नेताओं ने भी अपना समर्थन जताया साथ ही भीषण गर्मी के बावजूद उन्हें सुनने को मौजूद हजारों की भीड़ ने जमकर तालियाँ बजाई ।

अपने संबोधन में प्रणब दा ने कहा- जब मैं कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था कि उसी समय से मेरी अभिलाषा थी कि मैं विक्रमिशला महाविहार को देखूं। आज मेरी ये इच्छा पूरी हुई।

की कमजोरी को बताते हुए कहा कि मुझे हिंदी बोलने में कठिनाई हुई। इसके लिए भागलपुर की जनता से माफी मांगते हुए कहा कि मैं सही से नहीं बोल पाया लेकिन मुझे जो भी टूटी-फूटी हिंदी आती थी मैंने बोला।

Search Article

Your Emotions