खुशखबरी : प्रतिष्ठित टाटा समूह की एक बड़ी आईटी कंपनी बिहार में करेगी निवेश

टीसीएस द्वारा राजधानी पटना में बीपीओ केंद्र खोलने के प्रस्ताव को भारत सरकार द्वारा हरी झंडी दे दी गयी है। भारत सरकार के  कानून व सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, ‘विकास के मामले में बिहार और पूर्वी भारत के दूसरे राज्य हमारी सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊंचे पायदान पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर को देश के विकास का इंजन बनाना चाहते हैं। हमारी कोशिश बिहार में बीपीओ उद्योग को बढ़ावा देने की है। सॉफ्टवेयर और बीपीओ क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस ने राज्य में निवेश करने का फैसला लिया है। इस बारे में कंपनी को मंजूरी भी मिल चुकी है।’  

मंत्री के मुताबिक कंपनी पटना में एक बीपीओ केंद्र स्थापित करेगी, जिसमें कम से कम करीब 120 करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह केंद्र करीब 1,000 कर्मचारियों की क्षमता वाला होगा। इससे हजारों लोगों के लिए रोजगार के दूसरे मौके भी पैदा होंगे। प्रसाद ने कहा, ‘हम कंपनी की पूरी मदद कर रहे हैं। एक बड़ी बात यह भी है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भी निवेश प्रस्ताव तेजी से आ रहे हैं।’

Search Article

Your Emotions