1742 करोड़ के लागत से बदलेगा गाँधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर, तैयारी शुरु

आईआईटी रुड़की के इंजीनियर टीम ने किया गाँधी सेतु का निरिक्षण कहा, पायों की स्थिति है दुरुस्त।

पिछले दिनों आईआईटी रुड़की की टीम ने भी सुपर स्ट्रक्चर डालने से पहले पायों की जांच की है। रिपोर्ट में पायों की स्थिति दुरुस्त बताई गई है।

महात्मागांधी सेतु के पायों पर स्टील के सुपर स्ट्रक्चर का लोड होगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। सेतु के पायों को छोड़कर ऊपरी हिस्सों को तोड़कर नया स्वरूप दिया जाएगा। सेतु के पुराने सुपर स्ट्रक्चर को हटाकर नया स्टील का स्ट्रक्चर बनाने के लिए लगभग 1742 करोड़ रूपए की लागत तय की गई। 42 महीनों में कंपनी द्वारा करना है काम को पूरा।

जून के पहले सप्ताह से सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को काटना शुरू होगा। कंपनी के प्रोजेक्टर मैनेजर पी.कृष्ण का कहना है कि सेतु के हिस्सों को काटने से पहले 15 दिन का समय व्यवस्था में लग जाएगा। काम को पूरा करने के लिए जर्मनी से विशेष मशीने लाई जाएगी।

जानकारी के मुताबीत सेतु के समान्तर एक और पीपा पल जल्द ही चालू किये जायेंगे। ताकि यातायात व्यवस्था ठीक से चलता रहे। साथ ही पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन सामान्य बनाए रखने की चुनौती होगी।

Search Article

Your Emotions