वायु प्रदूषण के लिए आइये आगे और मांग कीजिये सरकार से हेल्थ एडवाइजरी

पटना सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से एक है। ऐसा अनुमानित किया जा रहा है की २०३१ तक पटना में करीब ७० लाख लोग वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण बीमार पड़ जाएंगे।
झटका के साथ मिलकर सीड ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री तेज प्रताप यादव से एक क्लीन एयर ऐक्शन प्लान के साथ-साथ स्वास्थ्य परामर्शों को जारी करने की मांग की है। ऐक्शन लेने के लिए यहाँ जाएँ : http://bit.ly/2jPfxnx
एक क्लीन एयर ऐक्शन प्लान के द्वारा प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निपटने में सहायता मिलेगी तथा स्वास्थ्य परामर्शों के द्वारा नागरिकों को अस्वस्थ वायु वाले दिनों में खुद की रक्षा करने में मदद मिलेगी। याचिका पर हस्ताक्षर करें-  http://bit.ly/2jPfxnx

Search Article

Your Emotions