अब देश की सरहद पार विदेश में भी मनाया जायेगा बिहार दिवस

​बिहारी अस्मिता का प्रतीक बिहार दिवस अब देश की सरहद के पार मॉरिशस में आयोजित हो रहा है। गुरुवार को मॉरिशस के कला संस्कृति विभाग की ओर से भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की चेयरमैन सरिता बुधू ने बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम से मुलाकात कर उन्हें मॉरिशस में आयोजित होने वाले बिहार दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

बता दें कि मॉरिशस में बिहार स्थापना दिवस हर वर्ष २२ मार्च को आयोजित किया जाता है पर इस वर्ष यह आयोजन मई में होगा। राज्य कला मंत्री शिवचन्द्र राम में सरिता बुधू का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

बिहार में चल रहा है बिहार दिवस समारोह

मुलाकात के दौरान मॉरिशस के कला संस्कृति मंत्री ने वहाँ के कला एवं संस्कृति का विस्तार से परिचय दिया। उन्होंने मंत्री से निवेदन किया कि मॉरिशस में बिहार भवन तथा बिहार में मॉरिशस भवन का निर्माण कराया जाए। उन्होंने मंत्री को मॉरिशस में आयोजित होने वाले भोजपुरी फिल्म महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया।

मंत्री ने श्रीमती सरिता को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके प्रस्तावों पर राज्य सरकार जरुर विचार करेगी। मंत्री ने उन्हें यक्षिणी मूर्ति की प्रतिकृति भी उन्हें भेंट की।

Search Article

Your Emotions