आज से 1275 केंद्रों पर बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा आज से राज्य के 1275 केंद्रों पर प्रारंभ होगी। परीक्षा में राज्यभर से 12.61 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा के कदाचारमुक्त आयोजन के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी कि परीक्षा केंद्र में कोई भी पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। परीक्षार्थियों को मोबाइल, ब्लू टूथ, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश की इजाजत नहीं है। केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सीसी कैमरा और वीडियो रिकार्डिग की व्यवस्था की गई है। परीक्षा समिति का हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। प्रत्येक वीक्षक के लिए 25 परीक्षार्थियों की जांच कर प्रमाणपत्र देना अनिवार्य कर दिया गया है। दंडाधिकारियों के लिए परीक्षा केंद्र में लॉगबुक पर इंट्री करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पूर्व सभी वीक्षक 25 छात्रों की जांच पूरी करेंगे। चुनाव के मतदान केंद्र की तरह परीक्षा केंद्र के आसपास भीड़ नहीं होनी चाहिए। धारा-144 लागू रहेगी। शहरी क्षेत्रों में 100 मीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में 200 मीटर की सीमा में निषेधाज्ञा रहेगी। अध्यक्ष ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर समिति ने वीक्षकों को घोषणापत्र उपलब्ध करा दिया है। प्रत्येक वीक्षक को इस आशय के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करना होगा कि उनके कमरे में कोई चिट-पुर्जा नहीं पाया गया है। परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच कर कमरे में बैठने की वे इजाजत देंगे। प्रत्येक दिन किसी वीक्षक का कमरा बदल जाएगा। कमरे से चिट बरामद होने पर परीक्षार्थी के साथ-साथ वीक्षक पर भी कार्रवाई होगी। वही बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो कैमरामैन तैनात किया है। परीक्षा केंद्रों के प्रवेशद्वार और बरामदे में सीसी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है। छात्रों की संख्या पांच सौ से अधिक होने पर दो वीडियो कैमरे लगाए जाएंगे।

Search Article

Your Emotions