Bihar Intermediate का लिक प्रश्न पत्र फर्जी, होगी कड़ी करवाई :आनंद किशोर

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना के  इंटरमीडिएट के बायोलोजी का प्रश्न पत्र लीक मामले में शिक्षा मंत्री के बयान के बाद अब BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने भी बयान दिया है।

उन्होंने दावा किया है कि वायरल प्रश्नपत्र फर्जी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी ऐसा कर रहा है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी। आनंद किशोर पहले अशोक चौधरी ने पर्चा लीक को महज अफवाह करार दिया था।

लेकिन आपको बता दें कि आज ही शुरू हुई इंटर की परीक्षा में बायोलॉजी के प्रश्नपत्र के लीक होने की खबर बिहार के कई जिलो से आ रही है। खास कर के सुपौल, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, अरवल समेत कई अन्य जिलों में बायोलॉजी के पेपर लीक होने की सूचना के साथ-साथ व्हाट्सएप पर भी यह प्रश्नपत्र और उत्तर वायरल हो रहा है। वहीं बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने इसे फर्जी बताते हुए आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।

हालांकि लीक पर्चे में एक दो सवाल को छोड़ कर कोई भी सवाल या उत्तर मैच नहीं कर रहा है। इस कारण से यह अफवाह भी हो सकता है।

इस पर पुलिस पूरी तरह से छान बिन कर रही है।

Search Article

Your Emotions