अब ट्रेन में सोते हुए यात्री से टिकट नहीं मांगेगी TTE

अब रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई भी टीटीई उसे जगा कर उससे टिकट नहीं मांग सकता।

जी हाँ बिल्कुल अब कोई भी यात्रियों के नींद में खलल नहीं पड़ेगी। अब रात में टिकट नहीं चेक किए जाएंगे। रात की ट्रेनों में टिकट जांचने के लिए समय तक तय हुआ है। इससे रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आरक्षित बोगियों में टिकट जांच नहीं होंगे। रात को ट्रेन में सो रहे यात्री को टिकट जांचने के लिए अब नहीं उठाया जाएगा।

फाइल पिक

यात्रियों की शिकायत पर रेलवे बोर्ड से यह आदेश सभी जोन में भेजा गया है।  रात्रि ट्रेनों में ड्यूटी शुरू करने वाले टिकट निरीक्षक कोच में पहले से सो रहे यात्रियों से भी सीटों की जांच के लिए उन्हें जगाकर टिकट मांगते थे। काफी यात्रियों ने नींद में जगाने पर आपत्ति जताई थी। छोटा नागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. अरुण तिवारी ने कहा कि वर्ष 2010 से यह व्यवस्था लागू है। लेकिन, इसका पालन नहीं होता था। रेलवे बोर्ड के नए आदेश से यात्रियों को मानिसक शांति मिलेगी।
  • अब होगी ये व्यवस्था- 
    ट्रेनों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं होगी टिकट जांच।
  • रात की ट्रेन में सिर्फ चढ़ने वाले यात्रियों की ही होगी टिकट की जांच।
  • रेलवे बोर्ड से 27 जनवरी को यह आदेश सभी जोन में भेजा गया है।

Search Article

Your Emotions