बिहार में बने दुनिया के सबसे बड़े मानव श्रंखला में विदेशी लोग भी सामिल हुए

रोहतास- बिहार में मद्यनिषेध को लेकर बने मानव श्रृंखला में सिर्फ़ बिहार के लोगों ने ही भाग नहीं लिया बल्कि रोहतास जिले के जीटी रोड(NH2) पर आस्ट्रेलिया से आई विदेशी टीम ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज से नो वाइन साथ ही उन्होंने कहा कि वे वाइन हमेशा पीते थे लेकिन बिहार के लोगों के नशामुक्त अभियान से मिले संदेश के बाद अब शराब नहीं पियेंगे।

Human chain

अपने देश जाकर यहां की संस्कृति की प्रशंसा करेंगे और राज्य सरकार व बिहार के इस मुहीम की हिस्सा बनेंगे। वे लोगों के साथ बारह बजे से एक बजे तक मानव श्रृंखला में खड़े रहे। ऑस्ट्रेलिया निवासी हेबर्ट डुर, मोनिका डुर, सिमोन डुर ने कहा कि वे वाराणसी से आ रहे है यहाँ आकर मानव श्रृंखला के बारे में पता चला। वे कहे कि कुछ ही पल में यहां के संस्कृति और मिशन ने मेरा मन मोह लिया।

Search Article

Your Emotions