जाने-माने साइंटिस्ट और आईटी लीडर डॉ. विजय भटकर नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त किए गए

प्रणब मुखर्जी ने विजय भटकर को अगले तीन साल के लिए नालंदा यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया है.
डॉ विजय भटकर जाने-माने साइंटिस्ट और आईटी लीडर के नाम से मशहूर हैं।

नालंदा यूनिवर्सिटी के नये कुलपति
डॉ विजय भटकर को नियुक्त किए जाने के बाद से ही उन्हें हर जगह से शुभकामनाएं दी जा रही है।


डॉ भटकर भारत सरकार में वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे चुके हैं.साथ ही उन्होंने कई राष्ट्रीय संस्थानों जैसे C-DAC, ER&DC, IITM-K, I2IT, ETH Research Lab, MKCL और India International Multiversity में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं।

डॉ भटकर को पद्मश्री और महाराष्ट्र भूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उनको संत ज्ञानेश्वर विश्व शांति पुरस्कार, लोकमान्य तिलक पुरस्कार, HK Firodia and Dataquest Lifetime Achievement Award जैसे पुरस्कारों से भी डॉ भटकर को सम्मानित किया जा गया है।
आपको बता दें कि वे वर्तमान में India International Multiversity के चांसलर हैं. इसके अलावा वे ETH रिसर्च लैब के चेयरमैन, I2IT के चीफ मेंटर और विजनन भारती के राष्ट्रीय पद पर भी अपना योगदान दे रहे हैं.
डॉ. विजय भटकर बने नालंदा यूनिवर्सिटी के नये चांसलर नियुक्त किए जाने के बाद से ही आसार लगाए जा रहे हैं कि इनके नेतृत्व में नालंदा यूनिवर्सिटी को और ऊंचाईयों तक पहुंच जाएगा।

Search Article

Your Emotions