होली में बिहार आना है तो अभी से ही करा लीजिये टिकट बुक!

इस बार होली में अगर आप अपने घर बिहार आना चाहतें है तो अभी से ही टिकट बुक करा लें। नहीं तो बाद में बिहार आने वाले ट्रेनों में कंफर्म सीटें नहीं मिलेंगी।

अभी ट्रेनों में हर श्रेणियों के लिए सीटें उपलब्ध हैं। समय रहते टिकट बुक नहीं न कराने पर बाद में दिक्कत होगी।
बिहार की ट्रेनों में हैं सीट
टाटानगर स्टेशन से बिहार की दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार के स्लीपर व थर्ड एसी में 38 और 18 सीटें रिक्त हैं। टाटा-छपरा में स्लीपर में 260 सीटें खाली व थर्ड एसी में वेटिंग 05 हैं।

चलेगी स्पेशल ट्रेन
दक्षिण-पूर्व जोन में होली के मद्देनजर बिहार के छपरा व पटना मार्ग पर स्पेशल ट्रेन चला करती है। वहीं, चक्रधरपुर मंडल की मांग पर छपरा समेत दानापुर सुपर में प्रतिवर्ष बोगी बढ़ते हैं। बावजूद लोगों को सीट नहीं मिलता है।


यूपी की ट्रेनों में मिल रहा टिकट
पुरी दिल्ली पुरुषोत्तम स्लीपर में कानपुर तक नौ मार्च 32 सीट खाली एवं 10-11 मार्च को वेटिंग 11 और थर्ड एसी में वेटिंग 19 है। पुरी दिल्ली नीलांचल में लखनऊ तक स्लीपर में 10 एवं 12 मार्च को 44 सीटें खाली और थर्ड एसी में वेटिंग 09 है।

Search Article

Your Emotions