बिहार कैडर के प्रसिद्ध IPS शिवदीप लांडे बने मुम्बई क्राइम ब्रांच के डीसीपी

बिहार के सबसे चर्चित आईपीएस अधिकारियों में शुमार ‘सिंघम’ “दबंग” की उपाधि से सम्मानित शिवदीप लांडे को उनके गृह राज्य महाराष्ट्र में नयी पोस्टिंग मिल गयी है। उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच में डीसीपी एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया गया है। शिवदीप लांडे ने इसकी जानकारी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है।

                                             शिवदीप लांडे अपने फेसबुक पोस्ट में लिखे है, ‘आज औपचारिक पदस्थापना का इंतज़ार ख़त्म हुआ और एक नए अध्याय की शुरुआत हुई. महाराष्ट्र सरकार के विशेष नियुक्त के तहत मुझे आज ‘D.C.P. Crime Branch Mumbai- Anti narcotics cell (ANC)’ का पदभार दिया गया है. कल सुबह ही मैं कार्यालय में कार्य शुरू करूंगा. जय हिन्द.’

महाराष्ट्र पुलिस के यूनिफार्म में

आईपीएस शिवदीप लांडे महाराष्ट्र पुलिस के यूनिफार्म में

पिछले साल 17 नवंबर को शिवदीप लांडे बिहार को अलविदा कहे थे। वो फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तीन साल के लिए अपने गृह राज्य महाराष्ट्र गए हैं। गौरतलब है कि आईपीएस शिवदीप लांडे द्वारा किए गए कामों की चर्चा बिहार ही नहीं पूरे देश में होती रहती है। उनके काम करने के स्टाइल से लड़कियों के बीच उनका खासा क्रेज है।

Search Article

Your Emotions