बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में होने वाली है बंपर नियुक्ति, इन पदों के लिए करें आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में कई पदाधिकारियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी. इसको लेकर दो दिनों के अंदर विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा.
बोर्ड में सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर और 17 अकाउंट्स क्लर्क की भी नियुक्ति की जाएगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि निविदा के माध्यम से कंसल्टेंट का भी चयन किया जाएगा साथ ही बीएसईबी के माध्यमिक प्रभाग के विकास कार्यों के लिए साढे 4 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है

बोर्ड की शासी निकाय की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटर के ऑनलाइन मूल्यांकन की दरों में भी वृद्धि की गई है. सबसे बड़ा निर्णय़ यह लिया गया कि आगामी 16 जनवरी से राज्य के सभी 9 प्रमंडलों में परीक्षा भवनों का संचालन और सभी क्षेत्रीय कार्यालय खोले जायेंगे.

Search Article

Your Emotions