डिजिटल होगी अपनी ‘बिहार पुलिस’

बिहार पुलिस डिजीटल होगी

राज्य पुलिस के हर पुलिसकर्मी का पूरा ब्यौरा कम्प्यूटर पर लोड किया जाएगा। माउस के एक क्लिक के साथ पुलिस कप्तान को अपने जिला बल में तैनात हर पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी मिल जाएगी। ऐसे में पुलिस कप्तान पुलिसकर्मी की योग्यता व अनुभव को सामने रखकर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। रेल पुलिस के महानिरीक्षक सह सूबे के प्रशिक्षण व संसाधन के नोडल पदाधिकारी अमित कुमार ने गया जिला मुख्यालय में मगध एवं शाहाबाद रेंज (भोजपुर एवं बक्सर को छोड़कर) के डीआईजी व पुलिस कप्तान के साथ गुरूवार को बैठक की।

bihar police logo

आईजी श्री कुमार ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से संसाधन व पुलिसकर्मियों के ब्यौरा के संबंध में अधिकारियों को कई अहम जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि वे एक पखवारे के अंदर अपने जिला बल के हर पुलिसकर्मी का पूरा विस्तृत ब्यौरा कम्प्यूटर पर लोड करें। इससे हर पुलिसकर्मी के बारे में जरूरत पड़ने पर हर प्रकार की सूचना जिला मुख्यालय को उपलब्ध रहेगी। साथ ही बिहार पुलिस मैनुअल के स्थान पर डिजीटल हो जाएगी। आईजी श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर का स्पष्ट मानना हैं कि बिहार पुलिस के डिजीटल हो जाने से कई प्रकार की समस्याओं का स्वत: निदान हो जाएगा।

Bihar police

Search Article

Your Emotions