शादी से श्राद्ध तक परेशान है इंडिया!!

पुरे देश में पैसो के लिए अफरा तफरी मची है

किसी के घर शादी है तो किसी के घर श्राध्द। हर कोई परेसान है, देश भर के ज्यादातर लोग कोई बैंक के बाहर तो कोई ए. टी.एम. के बाहर घंटो कतार में लगा है फिर भी घंटो के मेहनत के बाद भी हाथ लगते है तो ₹2500 से ₹4500 मात्र

unnamed-1

ज्यादातर व्यापार ठप पड़ी है

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की आधी से ज्यादी आबादी ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करती है और ग्रामीण क्षेत्र में सारे काम कैस पेमेंट से होता है और सारे लोगो का कैस या तो समाप्त हो चुकी है या बैंक में जमा है इसी कारण से रोजगार ठप पड़ी है, कहीं लोगो का दो वक्त की रोटी पर आफत आ पड़ी है

सबसे बड़ी दिकत इन दिनों होने वाली शादी वाले घरों में है उनके घर जिनके यहाँ शादी विवाह है उनके लिए बहुत बड़ी संघर्ष की बात है अब वो शादी की तैयारी करें या पैसों की जुगाड़, घर के ज्यादातर लोग बैंक के चक्कर काटते फिर रहें है जिनके घर श्राद्ध है उनके यहाँ भी  कुछ यही हालात हैfb_img_1478784267324

पैसो की इस दुःख के घड़ी में भी ज्यादातर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से खुश है लोग कह रहे हैं अगर हम आज थोड़ी सी कस्ट करेंगे तो हमारा देश बदल सकता है।

screenshot_20161109-061653_1

इस फैसले को बिहार के CM नितीश कुमार ने भी एक अच्छी पहल कहा…

Search Article

Your Emotions