राजगीर महोत्सव आज से, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में हर साल पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित होने वाली राजगीर महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इस बार राजगीर महोत्सव 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित होगा. कार्यक्रम का उदघाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से होगी वहीं पहले दिन मुम्बई के मशहूर पार्शव गायक उदित नारायण के सुरों से राजगीर गुलजार होगा.

कार्यक्रम के दूसरे दिन भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी के सुर गुंजेंगे और कार्यक्रम के तीसरे दिन मुम्बई डांस ग्रुप के राघव अली और पार्श्व गायक नीरज श्रीधर के कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. इसके साथ ही राजगीर महोत्सव का समापन हो जायेगा.

राजगीर महोत्सव में रेत से आकृति बनाई गयी है जिसमे सात निश्चय व शराबबंदी को दर्शाया गया है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों से आए दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान लगायी है. मेला परिसर में झूला और मनोरंजन समेत व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गये हैं.

Search Article

Your Emotions