समस्तीपुर की बेटी शिंजनी बनेगी पेटीएम की सीईओ

समस्तीपुर प्रखंड के एक छोटे से गांव पुनासा की रहने वाली बेटी शिंजनी कुमारी ने एक बार फिर जिले एवं बिहार का नाम रौशम किया है । नारी सशक्तिकरण का उदाहरण बानी शिंजनी पर गांव वाले खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं ।
उन्होंने ने एक अंग्रेजी दैनिक से पत्रकारिता के छेत्र में अपना कैरियर शुरू किया । इसके बाद अपनी म्हणत से एक के बाद एक मुकाम हासिल किया । अब वह पेटीएम की सीईओ बनने बनने वाली है । पेटीएम की सीईओ बनने की सुचना मिलते ही गांव के लोग काफी खुश हैं ।

उनके पिता विजय कुमार , कोल् इंडिया धनबाद में डिप्टी चीफ मेनेजर के पद से रिटायर हैं। वे बताते हैं कि शिंजनी बचपन से ही प्रतिभाशाली थी । लक्खीसराय से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद पटना विमेंस कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक कर दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए की पढाई की । इसके बाद उसने अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के लीडेन जॉनसन स्कूल से पब्लिक पालिसी में एमए की पढाई की । उसने आरबीआई में डिप्टी जीएम का पद हासिल किया उसके बाद उसके कामयाबी का सिलसिला चलता रहा ??

Search Article

Your Emotions