नालंदा एसपी कुमार आशीष ने पुलिसकर्मियों को दी एक बड़ी सौगात

नालंदा- शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए हर वक्त अपनी ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को नालंदा एसपी कुमार आशीष की और से दो दिनों की छुट्टी की सौगात दी गयी है। जहां आम लोग सरकारी छुट्टी होने के कारण परिवार-रिश्तेदारों व दोस्तों के संग पूरा इंज्वाय करते हैं,वहीं इसके विपरीत पुलिस कर्मी दोगुनी ड्यूटी बजाने को मजबूर होते हैं ताकि कानून व्यवस्था बनी रह सके।पुलिसकर्मी रोजाना लम्बी और अनियमित अवधि की ड्यूटी करते हैं।इसका सीधा दुष्प्रभाव उनके स्वास्थ्य,व्यवहार और कार्यों की गुणवत्ता पर पड़ता है। इस कारण वे अपने व्यक्तिगत,पारिवारिक और सामाजिक प्रतिबद्घताओं का भी सही प्रकार से निर्वहन नहीं कर पाते हैं। पुलिसकर्मियों की तखलिफ दूर करने का बीड़ा उठाकर नालंदा के तेज तर्रार,हरदिल अजीज,युवा आईपीस अधिकारी कुमार आशीष ने सभी पुलिसकर्मियो को बड़ी सौगात देते हुए उनके जन्मदिन के अवसर पर दो दिनों का छुट्टी देने का वादा किया है।

बिहार के नालंदा जिले के पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने पुलिसकर्मियों को एक बड़ी सौगात देते हुए जिले के सभी पुलिसकर्मियों को उनके अपने जन्मदिन के मौके पर पर्व त्यौहार एवं इमरजेंसी ड्यूटी छोड़कर दो दिनों की छुट्टी देने का फैसला किया है। पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी अपनी जन्मदिन की दो दिनों की छुट्टियां मिलेंगी इसके लिए उन्हें अपनी सर्विस रिकॉर्ड एवं आईडी कार्ड वेरिफाई करवाना होगा।अपने घर के विभिन्न सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों से इन कर्मियों की अनुपस्थिति से उनका तनाव बढ़ जाता था जिसे दूर करने के लिए अपने परिवार के साथ जन्मदिन की ख़ुशी मना सकते है।ताकि जिले के सभी पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ हँसी-खुशी अपना जन्मदिन मना सके।हमारा यह आप सबो से वादा है की आप सभी अपने माता-पिता,पत्नी-बच्चे के साथ अपने जन्मदिन के मौके पर छुट्टी लेकर अपना जन्मदिन मनाये।

Search Article

Your Emotions