छठ मनाने 6 लाख लोग पहुंचे बिहार, 5 दिनों में 300 करोड़ का कारोबार, इसबार इतने करोड़ घरों में होगा छठ

आज नहाय खा के साथ महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी है। आस्था के इस सबसे बड़े पर्व में पूरा बिहार छठी माई के भक्ति में लीन हो चुका है। शारदा जी के गाने पूरे वातावरण में गूंज रहें हैं । घरों की रौनक तो कहीं अधिक बढ़ गयी है| नाते-रिश्तेदार पहुँच रहे हैं| महिलाएँ छठ गीत गाने में मग्न हैं और बच्चों को बार-बार ये सिखलाया जा रहा है पवित्रता कैसे बरतनी है|

हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले बिहारियों के आने का सिलसिला जारी है। छठ पूजा में शामिल होने के लिए हर साल पांच-छह लाख लोग बिहार आते हैं। अकेले रेलवे ने इस साल 24 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इस बार एक करोड़ घरों में व्रत होगा। पर्व के दौरान पांच दिनों तक करीब 300 करोड़ रुपए के कारोबार का भी अनुमान है।

24 पूजा स्पेशल ट्रेनें, ज्यादातर में नो रूम; फ्लाइट का किराया 68 हजार रु. तक

– देशभर से 246 ट्रेनें पटना जाती हैं। इसके बावजूद छठ के लिए पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में 24 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया गया है।
– फिलहाल ज्यादातर ट्रेनों में 355 से 400 तक की वेटिंग चल रही है या नो रूम है। यानी इनमें वेटिंग का टिकट भी नहीं बचा है।
– पटना के लिए 20 फ्लाइट्स हैं, लेकिन दिल्ली से पटना के लिए 7 से 22 हजार रुपए तक का किराया लग रहा है। मुंबई-पटना का किराया 68 हजार रुपए तक है।

Search Article

Your Emotions