खुशखबरी: कही छूट न जाए छठ इसलिए रेलवे चलाएगी यह स्पेशल ट्रेन

पटना. बिहार के लोकप्रिय पर्व छठ पूजा के अवसर पर बिहार जाने केलिए यात्रियों के भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने  पटना से इंदौर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

यह ट्रेन इंदौर से पटना के लिए 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को तथा पटना से इंदौर के लिए 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 09305 इंदौर पटना पूजा स्पेशल ट्रेन इंदौर से 16, 23, 30 अक्तूबर एवं 6 तथा 13 नवंबर को चलेगी. ट्रेन देवास, उज्जैन, सुजालपुर, सेहोर, बैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने दी.

Search Article

Your Emotions