बिहार के एक दसवीं के छात्र ने बनाया दुनिया का सबसे सस्ता AC

बिहार के पूर्णिया जिले के दसवी कक्षा के छात्र मोहम्मद आसिफ रजा ने ऐसा एसी तैयार किया है जो बहुत कम कीमत में तैयार हो सकता है और एसी का मजा गरीब लोग भी ले सकते हैं।
मो. आसिफ रजा ने ऐसा AC तैयार किया है, जिसको एक बार चलाने पर कमरा दो से तीन घंटे तक COOL रह सकता है।

बता दें कि इसे बहुत कम खर्च में तैयार किया गया है, ताकि गरीब भी एसी का मजा ले सकें। इस एसी को गुरुवार को आसिफ ने जिला स्कूल में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेवल इंस्पायर अवार्ड कॉम्पिटिशन में प्रदर्शित किया।
इसे बनाने में एक प्लास्टिक की बाल्टी, एक छोटा सा पंखा, पीवीसी पाइप और होल कटर का यूज किया गया है। बाल्टी में बर्फ और पानी को रखने के बाद ढक्कन की जगह पंखा को सेट किया गया है।

ठंडी हवा निकलने के लिए बाल्टी के बॉडी में तीन जगहों पर छेद कर उसमें पीवीसी पाइप लगी है। पंखा को बिजली या बैट्री की मदद से चला दिया जाता है।
आसिफ ने बताया कि यह AC उर्जा की बचत के साथ-साथ गरीबों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Search Article

Your Emotions