Live: दक्षिण बिहार में गंगा, सोन और फाल्गु नदी का तांडव, तस्वीरों में देखिए नजारा

लाईव बिहार : दक्षिण बिहार की सभी नदियाँ उफान पर है,  सभी खतरों के निशान से उपर बह रही है।  गंगा, सोन और फालगु नदी के जल स्तर बढने से बाढ का खतरा बना हुआ है।

कई सालो बाद रोहतास सहित दक्षिण बिहार में कई जिलो में सोन का तांडव। यूपी से रिहंद बांध से चार लाख पचास हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद सोन का तांडव। रोहतास के 76 गांवो को खाली कराया गया, अभी भी टीले पर सैकड़ो लोग फंसे हुए है। एसडीआरफ, एनडीआरफ एवं हेलीकॉप्टर के सहायता से बचाव कार्य जारी। मौके पर जिले के डीआईजी, डीएम, एसपी मौजूद है। कुछ देर में सीएम नितीश कुमार क्षेत्र का हेलीकॉप्टर दौरा करेंगे।

लाईव फोटों देखिए..

हेलीकोप्टर से निरक्षण किया जा रहा है

हेलीकोप्टर से निरक्षण किया जा रहा है

सोन नदी का बढा जल स्तर

सोन नदी का बढा जल स्तर

सै

सैकरों गाँव खाली कराया गया है

यूपी के रिहंद बांध के बाद इन्द्रपुरी बराज से पानी छोड़ने के बाद रोहतास और भोजपुर में सोन नदी का रूद्र रूप ??

यूपी के रिहंद बांध के बाद इन्द्रपुरी बराज से पानी छोड़ने के बाद रोहतास और भोजपुर में सोन नदी का रूद्र रूप ??

IMG-20160813-WA0006

 

IMG-20160813-WA0000

IMG-20160813-WA0011

रोहतास के तिलौथू में टीले पर फंसे है सैकड़ो लोग.. पानी के रफ़्तार की वजह से नहीं पहुँच पा रही है NDRF की टीम। अब हेलीकॉप्टर की लो जायेगी सहायता

IMG-20160813-WA0005

IMG-20160813-WA0017 IMG-20160813-WA0016 IMG-20160813-WA0012

IMG-20160813-WA0008

Search Article

Your Emotions