बिहार की बेटी बनी झारखंड मेडिकल की स्टेट टॉपर

03_08_2016-03srm13-c-1

रोहतास: बिहार के प्रतिभा ने एक बार फिर अपने काबलियत का लोहा मनवाया है।  बिहारके रोहतास जिला की बेटी वरून स्वाति ने झारखंड मेडिकल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में स्टेट टॉपर बन कर बिहार का नाम रौशन किया है।

डेहरी शहर के वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डा. एसबी प्रसाद की पुत्री वरुण स्वाति को उक्त परीक्षा में कुल 150 में से 126 अंक मिले हैं। वरुण स्वाति ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद व मार्गदर्शन को देते हुए कहती है कि अगर आप में अपने कर्तव्य के प्रति सच्ची लगन, ईमानदारी के साथ तैयारी व अपनी जिम्मेदारी को निभाने की क्षमता हो, तो आप की सफलता में कोई रोड़ा नहीं अटक सकता.

 

स्वाति ने साबित कर दिया है कि बेटियां भी किसी मायने में कम नही हैं और साथ ही बिहार टॉपर घोटाला के बहाने बिहारी मेधा को बदनाम करने वालो को करारा जवाब भी दिया है।

इनके माता-पिता बेटी की सफलता पर फुले नहीं समा रहे हैं। कहते हैं बेटी ने सपना सच कर दिखाया है, उसकी बदौलत आज पूरा शहर हमें बधाई दे रहा है।

 

Search Article

Your Emotions