तीसरे मोर्चे के लीडर के रुप में नीतीश सबसे उपयुक्त : ममता बनर्जी

बिहार में भाजपा को पटखनी देने के बाद सीएम नीतीश कुमार अब 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट गए हैं, अपने मित्र दलों को एक साथ लाने की कवायद अब नीतीश तेज कर चुके हैं और विभिन्न दलों के मुखिया से मुलाकात शुरू कर चुके हैं

image

संभावित तीसरे मोर्चे के गठन एवं मोर्चा के उपयुक्त नेता के चुनाव के लिए दिल्ली में आयोजित एक बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे मोर्चे को लीड करने के लिए सबसे उपयुक्त नेताओं में एक हैं।उन्होंने खुद को इस मोर्चे का ‘बैकबेंचर’ बताया।

इससे पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी नीतीश कुमार को 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष एक संभावित साझे उम्मीदवार के रूप में आगे करने की वकालत की थी। वहीं मंगलवार की देर शाम नीतीश कुमार की ममता बनर्जी से मुलाकात भी हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों की मीटिंग में तीसरे मोर्चे को आगे किस तरह बढ़ाएं, इस बारे में विस्तार से बात हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों ने तय किया कि बड़े मुद्दों पर संसद के अंदर दोनों दल एकसाथ मिलकर सरकार पर हमला बोलेंगे।

बाद में नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल से भी मिलेंगे। बिहार चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार म

Search Article

Your Emotions