बिहार विधान भवन दिखेगा भारतीय संसद की तरह, होंगी हाईटेक सुविधाएं

बिहार विधानमंडल का नया भवन इसी साल मार्च तक तैयार हो जाएगा। संसद भवन की तर्ज पर बने भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। 16वीं विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र नए विधानमंडल भवन में चलाने की तैयारी की जा रही है।

आइए जानते हैं क्या होगा खास बिहार के नए विधानभवन मेंः
* विधानमंडल और सचिवालय सीधे जुड़ जाएंगे
* पहले तल्ले से ही पुलों के जरिए जुड़ जाएंगे कॉरिडोर और ब्लॉक
* हर ब्लॉक में दो-दो सीढ़ियां और लिफ्ट की रहेगी व्यवस्था
* ग्राउंड फ्लोर पर सीएम का कार्यालय व कमेटी कक्ष होगा
* पुस्तकालय और कैफेटेरिया की भी रहेगी व्यवस्था
* पहले तल पर मंत्रियों के कार्यालय
* इसी तल पर प्रमुख नेताओं के बैठने का स्थान रहेगा
* फाइलों को ले जाने के लिए होगी ऑटोमेटिक ट्रॉली
* हर ओर रहेगा एंपीथियेटर

Search Article

Your Emotions