बिहार बोर्ड 12वीं (commerce) का रिजल्ट निकला। कौन किया टॉप??

बिहार बोर्ड का इंटर वाणिज्य का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। पटना के बीडी कॉलेज की नंदिनी 415 अंकों के साथ टॉपर बनीं। बक्सर की प्रिया कुमारी को दूसरा स्थान मिला है। वही इस बार कुल 80.87 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। टॉप टेन कुल 17 छात्र-छात्राएं है।

रैंक 1 : नंदनी (बीडी कॉलेज, पटना) कुल अंक – 415

रैंक 2 : प्रिया कुमारी (राज प्लस टू हाई स्कूल, डुमराव, बक्सर) कुल अंक – 413

रैंक 3 : शिखा कुमारी (कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना) कुल अंक – 412

रैंक 4 : सिमरन (गांधी इंटर कॉलेज, नवादा) कुल अंक – 410

रैंक 5 : दिव्या लक्ष्मी सिंह (राजकीय बालिका विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना) कुल अंक – 409

रैंक 5 : रामदेव सिंह (बहादुरगंज कॉलेज, बहादुरगंज, किशनगंज) कुल अंक – 409

रैंक 6 : निहारिका कुमारी (ऑरियंटल कॉलेज, पटना सिटी) कुल अंक – 408

रैंक 7 : निशा पटेल (प्लस टू गांधी स्मारक हाईस्कूल चांद, कैमूर) कुल अंक – 405

रैंक 7 : नाजिया परवीन (एसडीबीएम विमेंस कॉलेज, रक्सैल, पूर्वी चंपारण) कुल अंक – 405

रैंक 8 : फहमी बख्शी (राजकीय बालिका विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना) कुल अंक – 404

रैंक 8 : राधा कुमारी (महाराजा कॉलेज, आरा) कुल अंक – 404

रैंक 9 : खुशबू कुमारी (कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना) कुल अंक – 403

रैंक 9 : प्रकाश कुमार (एचडी जैन कॉलेज, आरा) कुल अंक – 403

रैंक 9 : जूही राज (पीटी डीडीयूएम कॉलेज, बैरगनिया, सीतामढ़ी) कुल अंक – 403

रैंक 10 : सानिया परवीन (जेजे कॉलेज, डेहरी ऑन सोन, रोहतास) कुल अंक – 402

रैंक 10 : सोनी कुमारी (एसजीजीएस कॉलेज, पटना सिटी) कुल अंक – 402

रैंक 10 : सोनू कुमार (केएलएस कॉलेज, नवादा) कुल अंक – 402

इस बार प्रथम श्रेणी : 23.78 फीसदी

द्वितीय श्रेणी : 48.48 फीसदी

तृतीय श्रेणी : 08.40 फीसदी

पास : 0.20 फीसदी

कुल उत्तीर्ण : 80.87 फीसदी

कुल असफल : 18.12 फीसदी है।

Search Article

Your Emotions